Meerut: विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के हुए 10 वर्ष पूरे, इस उपलक्ष में किया देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम ,,मां तुझे सलाम,, स्टार इंडिया आइकन अवार्ड 2023 का आयोजन,, मेरठ, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से लगातार हो रही देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मां तुझे सलाम के इस वर्ष 10 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान की तरफ से एक अवार्ड सम्मान समारोह स्टार इंडिया आईकॉन अवार्ड 2023,, का आयोजन बृहस्पति भवन सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सिंह शिल्पी गुप्ता वाइस प्रिंसिपल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी मेरठ हापुड़ लोकसभा शामिल हुए, कार्यक्रम समारोह गौरव सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी रहे , और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसे वे मुफ्ती मोहम्मद नईम मेरठ शहर, डॉ विनय गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी, सुभाष चंद्र नागर, डॉक्टर सुनील गुप्ता चेयरमेन केएमसी हॉस्पिटल, एसके दीक्षित वरिष्ठ अधिवक्ता, विजय कुमार, चेयरमेन, इंटरनेशनल ऑक्सफोर्ड,, स्कूल रहे, विशाल आर्ट गुरु संस्थान ने 10 वर्ष पूर्ण होने पर इन हस्तियों को स्टार इंडिया आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
डॉक्टर के क्षेत्र में, डॉक्टर सुनील गुप्ता चेयरमेन,केएमसी हॉस्पिटल, डॉक्टर एसी अग्रवाल, डॉ विनय गुप्ता, समाज सेवा के क्षेत्र में, बिजनेस क्षेत्र में , खेल के क्षेत्र में, और कला के क्षेत्र में, केशव गुर्जर केशव सुप्रसिद्ध रागनी सिंगर,,शिवानी सिकंदराबाद सुप्रसिद्ध रागनी सिंगर,, आरसी उपाध्याय सुप्रसिद्ध सिंग, पेप्सी शर्मा सुप्रसिद्ध रागनी कॉमेडियन, संगीता सिंह मूवी आर्टिस्ट और खेल के क्षेत्र में, मिस अवनी सिंह इंटरनेशनल ताइक्वांडो और जूडो कराटे खिलाड़ी, समाज सेवा के क्षेत्र में मुफ्ती मोहम्मद नईम वारिस समाजसेवी मेरठ शहर, बुद्ध प्रकाश भगत जी राजधानी रत्न अवार्ड प्राप्त मेरठ शहर, हाजी इरफान मलिक वरिष्ठ समाजसेवी, शालू चौधरी हापुड़ , शिक्षा क्षेत्र में, विजय कुमार अध्यक्ष ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, आरके सैनी दा एवेन्यू पब्लिक स्कूल, श्रीमती रचना सिंह अध्यापिका, और बिजनेस क्षेत्र में प्रदीप अधाना, संजीव कुमार गुप्ता, और भी काफी हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया, देशभक्ति कार्यक्रम मां तुझे सलाम में एक से बढ़कर एक देशभक्त की प्रस्तुति ग्रुप डांस से बच्चों ने दी इसमें विशेष रूप से राधा गोविंद स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, श्रीजी नृत्य वाटिका, मेघा डांस अकैडमी, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, और धीरज डांस अकैडमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी देशभक्ति पर प्रस्तुति दी।
उनकी प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने बच्चों की बहुत शरण की और पूरा हॉल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के डायरेक्टर टी सी गौतम पता है कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से एक भाईचारे का संदेश समाज के हर वर्ग में देना हमारा उद्देश्य है इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में नारी शक्ति सम्मान के रूप में, श्रीमती भावना यादव, विदुषी सोलंकी अलीगढ़, रीना राघव , मानसी अग्रवाल, मंजू बाला शर्मा प्रधानाचार्य डैफोडिल पब्लिक स्कूल, नीरज शर्मा , तुषित भारद्वाज प्रधानाचार्य ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, हरजिंदर कौर हापुड़, और भी काफी नारी शक्तियों को सम्मानित किया गयाजिससे हम सब मिलजुल कर रहे, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान की मैनेजमेंट टीम में कार्यक्रम को डिजाइन विजय कुमार दिव्यांशी, और कार्यक्रम को विशेष रूप से बेहतर बनाने में प्रवीण कुमार चुलबुल पांडे, जोगिंदर कुमार, सनी कुमार सनी , उम्मीद अली उम्मीद अली, शकील चौधरी, रहे, कार्यक्रम का ऑर्गेनाइजेशन विशाल गौतम, आकाश गौतम ने किया।