मेरठ में आशा किरन ई एन टी & मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का उद्घघाटन‚ मिलेंगी ये सुविधाएं

आँखों देखी
2 Min Read
अस्पताल का उद्घाटन करते हुए अतिथि

टीसी गौतम-  मेरठ: जनपद में बागपत रोड स्थित DPS पब्लिक स्कूल के सामने आशा किरन ईएनटी एंड मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश कुमार सहगल डिप्टी डायरेक्टर सूचना/ फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से शामिल हुए।

अस्पताल का उद्घाटन करते हुए अतिथि

इस दौरान डॉ. अनीता सहगल बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया।  कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी मेरठ भी शामिल हुए।  आशा किरन ई एन टी मेटरनिटी मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ एसएस गुगलानी एवं डॉ किरन गुगलानी ने उद्घाटन में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

डॉक्टर एसएस गुगलानी ने बताया कि हम अपने हॉस्पिटल मरीजों को अच्छी से बेहतर सुविधा देंगे।  उन्होंने बताया कि अपने मेटरनिटी सेंटर में 15 बेड की सुविधा उपलब्ध है और साथ ही नर्सरी व अल्ट्रासाउंड आई सी यू विभाग की भी सुविधा की गई है।

कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर

हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसएस गुगलानी इ एन टी सर्जन विशेषज्ञ और डॉक्टर किरन गुगलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ है।  इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार एमडीडीएम, डॉ. वीके अग्रवाल सर्जन, डॉ. महिप सलूजा ,डॉक्टर शेफाली एमडी‚ डॉक्टर जी सी खोकर‚  डॉ आशीष बिंदल चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर सुशील गुप्ता ई एन टी सर्जन, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ उमंग मित्तल, डॉ. सुनील गुप्ता‚ डॉ. कंचन मलिक, डॉ. रेणु भगत, डॉक्टर ओ पी सिरोही प्रबंधक सिरोही हॉस्पिटल, एस0एन0 मेहरोत्रा, आशा मेहरोत्रा आदि उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply