मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव‚ सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

243
अखिलेश का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता

Meerut: अखिलेश यादव मंगलवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ पहुंचे, जहां उनका सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते कुछ दिनों में नई रणनीति के साथ नजर आ रहे हैं. पहले गठबंधन के मोर्चे पर उन्होंने अलग संदेश दिया.

सपा प्रमुख बीजेपी के गढ़ पश्चिमी यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए चुनौती पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, बीजेपी दो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में पश्चिमी यूपी बीजेपी का गढ़ रहा है.

ऐसे में इस बार सपा के लिए आगामी चुनाव में ये इलाका काफी अहम माना जा रहा है. अखिलेश यादव के मेरठ दौरे की तस्वीरें सपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.