विवाद के बाद चेयरपर्सन पति ने फीता काटकर शुरू किया सिवाल खास रूट पर बसों का संचालन

2 Min Read

मेरठ। संचालन को लेकर बस यूनियन और टेंपो चालकों के बीच चल रहे विवाद से इतर जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास से मेरठ तक बसों के संचालन का शुभारंभ विधिवत तरीके से शुक्रवार की सुबह चेयरपर्सन पति ने फीता काटकर किया। इस दौरान कस्बे के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कस्बा सिवाल खास से मेरठ के लिए बसों के संचालन की मांग कस्बावसी पिछले काफी समय से कर रहे थे। हाल ही के दौरान बागपत बड़ौत मोटर यूनियन ने कुछ बसें इस रूट पर उतारकर संचालन शुरू कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार को बस संचालन का शुभारंभ किया गया, जिसका फीता चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान काटा और संचालकों को मुबारकबाद दी।

शुभारंभ के दौरान पहुंचे जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोगो ने बस संचालन शुरू होने पर बागपत बड़ौत मोटर यूनियन को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह कुशल व्यहवार के साथ बसों का संचालन करेंगे। चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने बस संचालकों और मोटर यूनियन को आश्वस्त किया कि वह पूर्ण सहयोग बस संचालकों को करेंगे।

इस मौके पर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी वकील चौहान, सपा नेता तसव्वर अली, भाजपा नेता शकील रजा, आम आदमी पार्टी के नेता इंतजार अली, सभासद दल के अध्यक्ष बाबुद्दीन, जिला योजना समिति सदस्य रिजवान लीला,पूर्व सभासद दीन मौहम्मद, आरिफ चौहान, ठाकुर ब्रजगोपाल, वेदप्रकाश शर्मा, निसार खान, गुलजार अहमद, चंगेज खान सहित जिम्मेदार लोग और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version