Meerut: शकील अहमद ने भी मेयर पद के लिए ठोकी ताल

44
मेरय पद के संभावित प्रत्याशी

मेरठ:- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक प्रेसवार्ता रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष शकील मलिक द्वारा अपने निवास स्थान समर गार्डन पर आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान शकील अहमद द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मेयर पद की दावेदारी की गई।

शकील अहमद ने कहा की मेरठ की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया लेकिन आज तक सबने आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।  उन्होंने सबसे पहले मलिन बस्तियों मे फैली हुई गंदगी को साफ करने एव टूटी फूटी सड़को को नया रूप देना इनकी प्राथमिकता मे शामिल है।  जो सफाई कर्मियों की जो माँग मेरठ नगर निगम मे लंबित है इनको पूरा किया जाएगा।
इस दौरान महबूब लाला एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष सेवादल, महानगर अध्यक्ष संजय कुमार, डॉ.ताज मलिक चेयरमैन चुनाव समिति, शोएब अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मौ.उमर जिला महासचिव सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।