मेरठ: किला परीक्षितगढ़ में व्यापारी से दिन दहाड़े 14 लाख की लूट, एसएसपी-आईजी मौके पर

163

मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के केली गांव में चीनी तेल के थोक व्यापारी से दिन दहाड़े हथियार के बल पर 14 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े 14 लाख की लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार मेरठ एसएसपी रोहित सिंह साजवान वह आईजी जोन प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

पीड़ित व्यापारी से जानकारी लेते एसपी देहात केशव कुमार

जानकारी के अनुसार, किला परीक्षित गढ़ निवासी मनोज अग्रवाल पुत्र वीरेंद्र अग्रवाल तेल और चीनी के थोक विक्रेता हैं। रविवार दोपहर बाद किठौर से कलेक्शन में इकठ्ठा हुए 14 लाख, 26 हजार रुपए लेकर मनोज का ड्राइवर जुल्फेकार और परिचालक मदन और अबरार वापस किला परीक्षित गढ़ लौट रहे थे। बताया गया की जैसे ही वे कैली गांव के पास डेयरी से आगे पहुंची तो पहले से मौजूद वहां तीन बदमाशो ने उनकी गाड़ी (छोटा हाथी) के शीशे पर पत्थर से प्रहार कर गाड़ी को रुकवा लिया।

घटनास्थल पर आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह साजवान

जिसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर गाड़ी में रखे नकदी लूटकर तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर किठौर की तरफ भाग गए। दिनदहाड़े 14 लाख की लूट से हड़कंप मच गया। सूचना पर किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए कांबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली लूट की सूचना पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली। एसएसपी रोहित सिंह साजवान और मेरठ जोन आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। 

आईजी जोन प्रवीण कुमार ने घटना का जल्द खुलासा कर बदमाशो की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं दिन दहाड़े व्यापारी से लूट के बाद व्यापारियों में रोष फैला हुआ है।