मेरठ: शाहजहांपुर में देर रात मकान पर फायरिंग से दहशत, घटना सीसीटीवी में कैद

63

मनोज कुमार

सीसीटीवी में कैद घटना

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक मकान पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़ मौके से फरार गए।

दरवाजे पर गोली का निशान

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मौके से बाइक को लेकर थाने ले आई। उधर पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत व्यप्त है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की बाइक

मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला खुशबाशान में अफसर उल्ला खां पुत्र अताउल्ला खां अपने परिवार के साथ रहते है। देर रात नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके मकान पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज़ सुन लोग मौके पर दौड़े तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। वही पुलिस को मकान के दरवाजे पर गोली के निशान मिले है। उधर घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बाइक को थाने ले आई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी युवक शाहीम पीड़ित की बेटी से शादी करना चाहता था। लेकिन पीड़ित परिवार ने शादी से इंकार कर दिया।