Meerut: पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध, विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट घर से निकाला

35
थाने पहुंची पीड़िता

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हुमायूं नगर निवासी समरीन पत्नी नवाब सैफी ने बताया करीब 15 साल पहले नवाब से शादी हुई थी। आरोप है कि महिला के पति नवाब का किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा है‚ विरोध करने पर वह समरीन के साथ मारपीट करता है।  महिला का आरोप है कि शनिवार को देर रात पति के अवैध संबंध का विरोध किया तो पति नवाब ने महिला के साथ गाली गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट कर घर से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें- शादी के तीन दिन बाद ही पत्नी ने पति से मांग लिया तलाक‚ थाने पहुंचा दूल्हा

समरीन ने बताया मेरे पति का 2 साल से गंगानगर की रहने वाली रजनी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।  विरोध करने पर वह मेरे साथ मारपीट करता रहता है। समरीन के पिता का कहना है कि वह मेरी बेटी से ढंग से बात भी नहीं करता और बेटी को नशे की गोली देता है।

दूसरी महिला के साथ फोन पर घंटो घंटो बात करता रहता है मेरी बेटी इसका विरोध करती है तो। उसे घर से निकालने की धमकी देता है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है।  लिसाड़ी गेट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।