Meerut: पति ने दोस्तों को सौंपी पत्नी‚ चार लोगों ने बंधक बनाकर किया रेप

46

Meerut News: जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही है।

Demo pick

महिला का आरोप है कि करीब छह महीने पहले उसके पति ने मोबाइल पर कॉल करके उसे गांव के बाहर मिलने बुलाया था। जब वह गांव के बाहर पहुंची तो वहां से उसके पति के दोस्त अय्यूब, चांद, अकील और आमिर महिला को अगवा करके पल्लवपुरम ले गए और वहां बंधक बनाकर दो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। महिला का कहना है कि पुलिस ने ही उसे बंधनमुक्त कराया था।

यह भी पढ़ें- मवाना में बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से कूदे किशोर को लगी गंभीर चोटें, उपचार के दौरान मौत

आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने बावजूद भावनपुर पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़िता ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।