
मेरठ-जानी खुर्द– मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक ग्रह क्लेश के चलते जानी गंग नहर पुल से नहर में कूद गया। युवक देखते ही देखते गंग नहर में समा गया। देर शाम तक पुलिस गोताखोरों व पीएसी के साथ गंग नहर में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटी थी।
मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट अंतर्गत श्यामनगर निवासी 18 वर्षिय जोएब पुत्र फरद मंगलवार की दोपहर को जानी गंग नहर पहुंचा और नहर पुल के पास घूमने लगा। युवक ने अपने मामा के लड़के राजा को फोन पर जानी गंग नहर पर बुलाया।राजा जैसे ही गंग नहर पहूंचा तो जोएब नहर में कूद गया।

जोएब के नहर में कूदने पर मामा के लड़के ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां दौड़े। लेकिन तब तक जोएब नहर में समा गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और पीएसी के गोताखोरों को मोके पर बुलाकर गंग नहर में डूबे युवक की देर शाम तक तलाश में जुटी थी। खबर लिखे जाने तक जोएब का कुछ पता नही चल सका था।