Meerut: ट्रेन की चपेट में आया बकरियों का झुंड‚ दर्जनों बेजुबानों की दर्दनाक मौत

98

मेरठ। जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बजौट के निकट रेलवे लाइन पर चर रहीं बकरियों का झुंड पैसेंजर की चपेट में आ गया। ट्रेन के इंजन की ठोकर लगने से कई दर्जन बकरा-बकरियों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मंजर देख लोगों के आंसू निकल आए। कई गर्भवती बकरियों के गर्भ से उनके बच्चे भी बाहर निकलकर लाइन पर जा पड़े। वहीं दर्जन बकरियों के अवशेष भी ट्रैक पर पड़े हुए मिले।

इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे रेलवे लाइन पर दर्जनों बेजुबान तड़प रहे हैं और दर्द से कराह रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों की बकरियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर चर रहा था।

इस दौरान हापुड़-मेरठ मार्ग पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन यहां गुजरी। रेल पटरी के बीचोंबीच बकरियां चर रही थी। बताया गया है कि बकरियों के झुंड को देखकर भी ड्राइवर ने हार्न नही बजाया‚ जिसके चलते बकरियां रेल ट्रैक पर ही चरती रहीं। नतीजतन ट्रेन की चपेट में आने से दर्जनों बेजुबानों को जान गंवानी पड़ी। ट्रेन चालक की लापरवाही से लोगों गहरा रोष व्याप्त है।

आसिफ अंसारी‚ संवाददाता