कई बार जब किसी इंसान के हाथ कोई कीमती खजाना लग जाता है तो वो उसे दुनिया की नज़र से बचाकर रखना चाहता है, ताकि उसका अपने हिसाब से उपयोग कर सके. महाराष्ट्र maharastra के एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया, मगर वो कामयाब नहीं हो सका और अब मुसीबत में है. मामला पुणे pune से सटे पिंपरी चिंचवाड pipri chichwad इलाका है.
यहां नेहरू नगर इलाके में रहने वाले सद्दाम सालार खान पठान को खुदाई के दौरान सोने की 216 शर्फियां मिलीं, जिन्हें उसने प्रशासन से छुपा कर रखने की कोशिश की, मगर वो कामयाब नहीं हो सका. गुप्त सूचना के आधार पर पिंपरी-चिंचवड क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अपने छापे में शख्स की सोने की सभी 216 अशर्फियां ashrafis बरमाद कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद की गई अशर्फियां करीब 300 साल पुरानी हैं. अशर्फियों के साथ 525 ग्राम का एक वजनीला लोटा भी पुलिस के हाथ लगा है. इस खजाने को पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:- 13 वर्षीय यह बच्चा बना बाप, अब भुगतना पड़ रहा है अंजाम