Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन में मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. विपक्ष के हंगामे के बीच अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गये और सदन में खड़े होकर बोलने लगे. नीतीश कुमार ने कहा, आप लोग जिंदाबाद-जिंदाबाद कहते रहते हैं और हमें मार देते हैं. दो साल के अंदर आपकी संख्या अपने आप कम हो जाएगी. नीतीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- जितना हंगामा कर रहे हो, करते रहो, इससे कुछ नहीं होगा.
सीएम नीतीश को क्यों आया गुस्सा?
दरअसल, बिहार में स्कूलों के समय में बदलाव की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज थे और उन्होंने ये बातें कहीं. नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बचाव करते हुए उन्हें ईमानदार अधिकारी बताया. आपको बता दें कि कल सदन में मुख्यमंत्री ने स्कूलों का समय 9 से 5 की जगह 10 से 4 बजे तक करने की बात कही थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका, जिसके चलते सदन में विपक्ष ने हंगामा किया.
उन्हें पढ़ाई से कोई मतलब नहीं- नीतीश ने कहा
सीएम ने कहा कि नियम है कि स्कूल सुबह 10 बजे शुरू होगा और शिक्षकों को 15 मिनट पहले आना होगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो. इन लोगों यानी विपक्ष को शिक्षा से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इसके बाद भी कोई शिक्षक इधर-उधर घूमेगा तो कार्रवाई की जायेगी.
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि स्कूल का समय 10 से 4 बजे तक करने का आदेश कल ही जारी कर दिया गया है. अगर आपको पत्र को लेकर कोई संदेह है तो हमें बताएं. उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा है कि शिक्षक पौने 10 बजे स्कूल में रहेंगे, इसलिए अब यह घोषणा की गयी है और इसे लागू किया जायेगा. ऐसे में बुधवार को सरकार के जवाब के बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर चले गये.