उत्तराखंड: चार धाम यात्रा शुरू होते ही सभी व्यवस्था धड़ाम- रास्ते में लगे जाम से 10 की मौत, दो दिन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद

चार धाम यात्रा के लिए पहुंची रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के चलते श्रद्धालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री में 45 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि इस जाम में फंसकर पिछले चार दिन के भीतर गंगोत्री एवं यमुनोत्री जा रहे 10 लोगों की रास्ते में ही मौत हो चुकी है।

3 Min Read

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के शुरू होते ही सरकार द्वारा किए गए इंतजाम के दावे ध्वस्त हो गए हैं। सरकार द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं दम तोड़ चुकी है। चार धाम यात्रा के लिए पहुंची रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के चलते श्रद्धालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री में 45 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि इस जाम में फंसकर पिछले चार दिन के भीतर गंगोत्री एवं यमुनोत्री जा रहे 10 लोगों की रास्ते में ही मौत हो चुकी है।

दरअसल, चार धाम यात्रा पर निकले लोगों के लिए बुधवार का दिन भी कोई विशेष राहत भरी खबर लेकर नहीं आया है। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर आने वाले लोगों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की वजह से सरकार की ओर से की गई तमाम व्यवस्थाएं चारों खाने चित्त होकर तकरीबन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। क्योंकि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम की यात्रा पर हरिद्वार से आगे निकलते ही बरकोट तकरीबन 45 किलोमीटर लंबा जाम नजर आ रहा है।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि यमुनोत्री एवं गंगोत्री के रास्ते बड़कोट से आगे श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से लगभग पूरी तरह से जाम हो गए हैं। उत्तरकाशी के 30 किलोमीटर लंबे मार्ग को वन वे किया गया है। इसलिए मंदिर से लौट रही गाड़ियों को पहले निकाला जा रहा है। जिसके चलते गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर 20 से 25 घंटे बाद आ रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए दो दिन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। आज और कल यानी कि 15 मई और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे।

हालात ऐसे हो चुके हैं कि अपना नंबर आने की इंतजार में पिछले 4 दिनों के भीतर गंगोत्री एवं यमुनोत्री जा रहे 10 लोग रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। मरने वाले लोगों में पांच लोगों की जिंदगी की डोर मंगलवार को ही टूटी है। तीन लोग ऐसे हैं जिन्होंने गाड़ी के भीतर ही दम तोड़ा है। मरने वाले लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक होना बताते हुए कहा जा रहा है कि इनमें से चार लोगों को डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर होने की शिकायत थी।

Share This Article
Exit mobile version