यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को शासन ने निलंबित कर दिया है। उनकी पत्नी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। अपने साथ बदसलूकी और मारपीट की भी लिखित शिकायत दी थी।
डीजी ट्रेनिंग की जांच में पत्नी के आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद शासन ने कार्रवाई की। यूपी पुलिस की वेबसाइट में अंकित मित्तल के निलंबित होने की पुष्टि की गई है।
इससे पहले 17 दिसंबर 2023 को अचानक अंकित मित्तल को एसपी गोंडा के पद से हटा दिया गया था। अंकित को आरटीसी चुनार मिर्जापुर में एसपी के पद पर तैनात किया गया था। मामले की जांच डीजी ट्रेनिंग को दे दी गई थी।
बता दें कि आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद हैं। पत्नी ने कहा था कि अंकित लगातार उनके और बच्चों के साथ बदसलूकी करते हैं। इसकी वजह उनकी महिला मित्र है।
चित्रकूट एसपी रहते दर्ज हुआ था मुकदमा
अंकित मित्तल पर साल 2021 में एसपी रहने के दौरान चित्रकूट जिले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की तरफ से 31 मार्च 2021 में बहिलपुरवा थाने इलाके में एक डकैती का मामला सामने आया था। पुलिस ने बताया था कि डकैती के दौरान मुठभेड़ में भालचंद्र यादव मारा गया। बाद में भालचंद यादव के परिवार ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए और जिला अदालत जा पहुंचे। कोर्ट के आदेश पर अंकित मित्तल समेत 15 पुलिसकर्मियों पर फर्जी मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।