ट्रेन में यात्री के साथ गुंडागर्दी करता दिखा TTE, वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई और कर दिया गया सस्पेंड

3 Min Read

कई बार ऊंचे पदों पर बैठे लोग गरीब या फिर किसी आम आमदी पर अपने पद का रौब दिखाते हुए नजर आते हैं। आपने आज तक ऐसे कई उदाहरण सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे। ऐसा ही एक दूसरा वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आप TTE को गुंडागर्दी करते साफ-साफ देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है?

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक TTE ट्रेन के भीतर बैठे यात्री को पीट रहा है। TTE जिस यात्री को पीट रहा है वह बार-बार उससे अपनी गलती पूछ रहा है। शख्स TTE से पूछता है, ‘सर मेरी कोई गलती है।’ वीडियो बनाने वाला शख्स भी उससे पूछता है कि आप इसे मार क्यों रहे हैं। मगर TTE किसी बात का जवाब नहीं देता है। वीडियो में आगे TTE यात्री को मारते हुए कहता है, ‘टिकट दोगे तुम।’ इतना ही नहीं TTE ने वीडियो बनाने वाले शख्स के हाथ से फोन भी छीनने की कोशिश की है। TTE ने किस बात पर यात्री को पीटा है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

TTE हुआ सस्पेंड

ट्रेन में यात्री को पीटते TTE का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो इतना वायरल हुआ कि मामला रेलवे तक पहुंच गया और मामले पर कार्रवाई भी हुई। रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया, ‘संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित मामले में जांच शुरू कर दी गई है।’

वायरल वीडियो पर रेल मंत्री ने क्या कहा?

यात्री के साथ TTE के गलत व्यवहार का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने रेल मंत्री और रेलवे को टैग करके इसपर कार्रवाई की मांग की। रेलवे ने कार्रवाई करते हुए TTE को सस्पेंड भी कर दिया है। अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट के करते हुए लिखा, ‘इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।’

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टिकट चेक करते हुए यात्री और TTE के बीच क्लेश हुआ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये किस हक से मार रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- टिकट नहीं है तो फाइन लगाओ, मार क्यों रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- सभी सरकारी अधिकारी अपने आप को PM से कम नहीं समझते हैं।

Share This Article
Exit mobile version