
Rajouri Encounter: चुनाव से ठीक पहले सीमा पर एक बार फिर आतंकी गतिविधियों में इजाफा हो गया है। शुक्रवार को जम्मू संभाग के जिले राजौरी के कंडी इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं‚ जबकि एक अधिकारी समेत चार अन्य जवानों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि कई आतंकियों को भी सेना ने ढेर किया है‚ घायल जवानों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया हुआ था‚ इसी दौरान एक घर में छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की‚ हालांकि इस दौरान पांच भारतीय जांबाज शहीद हो गए। घटना के बाद आस-पास से भी अतिरिक्त टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। खबरों के मुताबिक सेना ने आतंकियों के एक बड़े समूह को घेरा हुआ है‚ फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
आपको बता दें कि बारामूला जिले के क्रीरी क्षेत्र के वानीगाम पायीन गांव में गुरुवार गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी‚ जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित दो स्थानीय आतंकी मार गिराए गए थे। दोनों आतंकवादी मार्च के महीने में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे।