मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी का तथाकथित ओडियो हुआ वायरल

3 Min Read

मेरठ। अभी लोकसभा चुनाव में तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में जहां सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने हक में करने की जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं बसपा प्रत्याशी का एक ओडियो वायरल हो गया है। जिसमें उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता को फोन करके अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने मतदाताओं पर शराब मांगने व परेशान करने का आरोप लगाया है। कहा कि बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल है।
बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने अरूण गोविल और कांग्रेस-सपा गठबंधन ने सुनीता वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के देव व्रत त्यागी मैदान में है। तीनों ही प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क करके मदाताओं को अपने ओर आकर्षित करने में जुटे हैं। ऐसे में बसपा प्रत्याशी का एक तथाकथित ओडियो वायरल हो गया है।
ओडियो में बसपा प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ता को काल करके अपना दुखड़ा सुनाया है। जिसके अंश इस प्रकार हैं-
‘इतना पछता रहा हूं कि बता नहीं सकता। तो दशा मेरी हुई है, बता नहीं सकता। बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ना जीवन की सबसे बड़ी भूल हुई है। हर कोई शराब मांगता है। मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं या शराब बांटने। सुबह से लेकर शाम तक हर कोई शराब मांगता है। मेरी ऐसी की तेसी कर दी सबने। कोई फेसला करने बुलाता है तो कोई दूसरी समस्या बताता है। किस-किस की समस्या हल करूं यहां मैं। नाराज होकर कापी फेंक कर भाग जाते हैं। भाई साहब दो दिन में रोटी खाई है। 700 गांव हैं, दो बड़े शहर हैं। ओडियो में दूसरी ओर से आवाज आती है कि बस लड़कों की मांग है। सभी नवाज पढ़ने वाले हैं लेकिन शराब कोई नहीं मांग रहा है। प्रत्याशी कार्यकर्ता से बोले कि इलेक्शन लड़ाना है तो लड़ा लो वरना कोई बात नहीं। इलेक्शन के बाद डृम भर-भरकर शराब पी लेना।

ओडियो काॅल को बताया फर्जी
इस बाबत बसपा प्रत्याशी देव व्रत त्यागी से बात करनी चाही तो उनके पुत्र विशाल कुमार त्यागी ने काॅल रीसिव की। उन्होंने ओडियो काल को फर्जी बताया। कहा कि यह ओडियो पूरी तरह फर्जी है। विपक्षी पार्टियों की साजिश है। इसकी शिकायत वह चुनाव अधिकारी से करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version