मेरठ में मेट्रो के लिए बनेगा अलग पुलिस थाना‚ यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

आँखों देखी
1 Min Read

मेरठ में क्राइम कंट्रोल के लिए जल्द ही एक नया थाना और बनेगा। जिला पुलिस इस नए थाने की तैयारियों में लग गई है। बताया जा रहा है कि यह नया थाना मेट्रो का थाना होगा। जो पल्लवपुरम में बनेगा। इस नए थाने में बूथ और चौकी मिलाकर 13 चेक पॉइंट होंगे। इस थाने पर यूपी एसएसएफ और पुलिस तैनात रहेगी। शुक्रवार को टीम इस थाने के लिए जगह चिह्नित करेगी।

रैपिड, मेट्रो के यात्रियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया- मेरठ आरआरटीएस की ओर से सुरक्षा की मांग की गई थी। आरआरटीएस और जिला पुलिस की तरफ से यह थाना बनेगा। एक थाने की डिमांड का प्रस्ताव है। आरआरटीएस के स्टेशन से लेकर उसकी कार्य व्यवस्था की सुरक्षा के लिए यह थाना बनाया जाएगा। जमीन देखी जा रही है। अन्य स्टेशन, पुलिस बूथ और चौकी पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

Share This Article