Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसा, 14 इंसानी जिंदगियों की कब्रगाह बनी कोल्ड स्टोर की इमारत‚ जिला उद्यान अधिकारी निलंबित

92

 

Sambhal: संभल जनपद के इस्लामनगर रोड और सी चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ए, आर कोल्ड स्टोरेज की इमारत 14 जिंदगियों की कब्रगाह बन गई। बुधवार की सुबह कोल्ड स्टोरेज की चेंबर का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आ गिरा। मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया।

मजदूर चिल्लाते‚ चीखते रहे

अंदर दबे मजदूरों के चीखने- चिल्लाने की करुण पुकार बाहर तक सुनाई दे रही थी। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन से लेकर मण्डल प्रशासन तक के आला अधिकारी और प्रशासनिक अफसर घटना की ओर दौड़ पड़े।  स्थानीय प्रशासन एनडीआरएफ के बचाव दल को भी मौके पर बुला लिया गया।  बचाव दल और जेसीबी मशीनों के द्वारा भारी-भरकम लेंटर को बमुश्किल हटाया गया।

लेंटर हटने के बाद जो दृश्य था वह दिल को हिला देने वाला था।  बोरियों के नीचे एक के बाद एक शवों का निकलना शुरू हो गया।  मृतको के परिजनों की चीख पुकार से कोल्ड स्टोरेज के आस-पास का इलाका हृदय विदारक हो गया।  जिसने भी सुना अचंभित और दुखी हो गया।  हर वह इंसानी जिंदगीयों को बचाने के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं होने लगी।

24 में से 14 की मौत

बुधवार से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन अगले दिन गुरुवार शाम 4:00 बजे तक चला।  जिसमें 24 लोगों के दबे होने की सूचना जो मिल रही थी उसमें से 14 लोगों की इस हादसे में दुखद मौत हो गई। जिलाधिकारी संभल के मुताबिक जिन 24 लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही थी उन सब को निकाल लिया गया।

गुरुवार की दोपहर उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों का दुख दर्द जाना। हादसे में जिसमें कि 10 लोग ही जिंदा उस मौत के कोल्ड स्टोर से लौट पाए।  बाकी मौत के आगोश में सो गए।

योगी ने जाना घायलों का हाल

घायलों का हाल जानने पहुंचे योगी

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुरादाबाद के टीएमयू के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुरादाबाद टीएमयू अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने भी पहुंचे और उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

जिला उद्यान अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 देने की घोषणा भी कर दी।  साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को यह सख्त आदेश दिए किस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।  यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले पर जिला उद्यान अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

उसके विरुद्ध जांच भी की जा रही है।  कोल्ड स्टोर स्वामी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जो लोग अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।  बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर मौत के आगोश में सोने वाली इन 14 जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन है।

मरने वालों में अधिकतर संभल जनपद के चंदौसी ब्लाक अंतर्गत गांव कैथल के बताए जाते हैं।  गांव कैथल में मातम पसरा हुआ है।  हर ओर करुण पुकार सुनाई दे रही है।  जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मीडिया को बताया कि हादसे में मलबे के नीचे 24 लोगों के दबे होने की सूचना जो मिल रही थी उसमें से 10 जिंदा लोगों को निकाल लिया गया है।

बाकी 14 लोग इस हादसे में अपनी जिंदगी नहीं बचा सके।  जिसका उन्हें बेहद खेद है। बुधवार को शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक लगातार चला।  जिले के तमाम आला अधिकारी से लेकर मंडल तक के तमाम आला अधिकारी और मीडिया कर्मी लगातार घटनास्थल पर मौजूद रहे।

संभल जनपद के चंदौसी से आंखों देखी के लिए मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट