“बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा”, पुलवामा के शहीदों को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

2 Min Read

पुलवामा हमले: की आज पांचवीं बरसी है. साल 2019 में 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.” 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों को निशाना बनाया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

40 जवान शहीद हो गए

एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए. यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा थी. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की थी.

Share This Article
Exit mobile version