मनमोहन सिंह के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- ‘वह व्हीलचेयर पर लोकतंत्र को ताकत देने आए थे’

2 Min Read

नई दिल्ली: राज्यसभा में सांसदों के विदाई कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि भले ही हमारे बीच वैचारिक मतभेद हों, लेकिन उनके कई काम हैं जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से बीमार हैं. वह व्हीलचेयर पर चल रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी वह कई बार सदन में आये. इस दौरान कई मौकों पर जब वोट देने का समय आया तो वह व्हीलचेयर पर संसद भवन आए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही वह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी आये थे. पीएम मोदी ने कहा कि वह किसी और को नहीं बल्कि लोकतंत्र और सदन को ताकत देने आए हैं.

सभी सांसदों को मनमोहन सिंह से सीखना चाहिए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि एक सांसद को अपनी जिम्मेदारी कभी नहीं भूलनी चाहिए. चाहे आप किसी भी स्थिति में हों, आपकी जिम्मेदारी प्राथमिक है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज कई सांसद राज्यसभा से रिटायर हो जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ वापस भी आएंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी की तारीफ

इसके बाद अपने रिटायरमेंट भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनमोहन सिंह इस देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में देश ने सर्वाधिक विकास दर हासिल की। वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने इस देश को इतना कुछ दिया है, जो कोई नहीं दे सकता.

Share This Article
Exit mobile version