प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. पीएम ने जिले में 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया. पीएम मोदी की इस मेगा रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. रैली की तैयारियों की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल ली है.
फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम योगी
भव्य स्वागत के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलंदशहर पहुंचे पीएम मोदी. यहां सबसे पहले उन्होंने योजनाओं का उद्घाटन किया और रैली में पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मोदी सरकार का नारा बुलंद किया. पीएम की रैली में उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. सीएम योगी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने, 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर की नई योजना शुरू करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है.
प्राण प्रतिष्ठा पूरी- अब राष्ट्र प्रतिष्ठा का समय
बुलंदशहर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण और सच्चे सामाजिक न्याय के उनके सपने को पूरा करने के लिए हमें अभी भी अपनी गति बढ़ानी है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा. मैंने अयोध्या में राम लला की उपस्थिति में कहा था कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हो चुका है, अब राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है.”
यूपी पहले विकास से वंचित रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया। देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा। उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता, उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा। इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।”
चार इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. पीएम ने कहा कि सरकार देश में चार एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विकसित कर रही है. इनमें से एक ग्रेटर नोएडा में बनकर तैयार हो चुका है और आज इसका उद्घाटन किया जाएगा. इससे विशेष रूप से राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के व्यवसायों को लाभ होगा।
किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज सरकार हर किसान परिवार के चारों ओर एक पूरा सुरक्षा कवच तैयार कर रही है। किसानों को सस्ती खाद मिलती रहे, इसके लिए हमारी सरकार ने बीते वर्षों में लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आज दुनिया में जो यूरिया की एक बोरी 3000 रुपये तक मिलती है, वह भारत के किसानों को 300 रुपये से भी कम में मिलती है।
घर, टॉयलेट, जल और पेंशन मिली
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया है उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। बीते 10 वर्षों में जन कल्याण की हर योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है। करोड़ों पक्के घर बने हैं तो इनके बहुत बड़े लाभार्थी गरीब किसान और खेत मजदूर हैं। गांवों के करोड़ो घरों में टॉयलेट बने हैं। पहली बार गांव के करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है। इसका लाभ सबसे अधिक किसान परिवारों की मेरी माताओं-बहनों को तो ही मिला है। पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है। पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मुश्किल समय में मदद मिली है। फसल खराब होने पर किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज और हाईवे का लोकार्पण भी करेंगे। नवादा गांव में पुलिस की शूटिंग रेंज के मैदान में पीएम की इस जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम की रैली में सीसीटीवी कैमरों से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा रहने वाला है। बता दें कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करने भी जाएंगे।