RBI के फैसले के बाद घाटे में आयी Paytm‚ 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

2 Min Read

Paytm shares: लॉकडाउन के दौरान अचानक से चर्चा में फिनटेक कंपनी पेटीएम आर्थिक संकट में फंस गयी है। घाटे की भरपायी करने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपनी सभी इकाइयों से 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का करीब 10 फीसदी है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला अपनी लागत कम करने और अपने सभी कारोबारों को पुनर्गठित करने के लिए लिया है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस फैसले का सीधा असर कंपनी के छोटे लोन और बाय नाउ पे लेटर पर पड़ेगा। आपको बता दें, हाल ही में आरबीआई की ओर से अनसिक्योर्ड लोन को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि RBI के नए नियमों को लेकर कंपनी के सामने मौजूदा हालात पैदा हुए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे बड़ी छंटनी पेटीएम के ऋण कारोबार में देखी गई, कंपनी ने पेटीएम पोस्टपेड नाम से एक सर्विस भी शुरू की थी, जिसमें कंपनी की ओर से 50,000 रुपये का लोन दिया जाता था. आरबीआई के फैसले के बाद कंपनी ने फिलहाल इसे बंद कर दिया है। इसके चलते 7 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई. पेटीएम का फोकस अब वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस ब्रोकिंग पर है.

घाटे में चल रही है PTM

पेटीएम एक लॉस मेकिंग कंपनी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1856 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का आय 6,028 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 2325 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 3,892 करोड़ रुपये रही थी।

Share This Article
Exit mobile version