मेरठ: किठौर में अब युवक को निर्वस्त्र करके की पिटाई‚ Video viral

65

सूचना पर पहुंची पुलिस
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दुष्कर्म पीड़ित किशोरी को निर्वस्त्र कर दौड़ाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ। अब फिर से निर्वस्त्र कर पिटाई करने का नया मामला सामने आ गया है। किठौर क्षेत्र के कस्बे में एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर पीटा गया और पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।निर्वस्त्र कर पिटाई का वीडिया वायरल
किठौर क्षेत्र के कस्बा में एक व्यक्ति की निर्वस्त्र कर पिटाई का वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी बोले…
थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शेरअली पुत्र अजीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ला मौसमखानी निवासी जावेद पुत्र कलुआ, नईम पुत्र अल्लामेहर, इकरार पुत्र इंसाफ अली और अमिर पुत्र मुमताज 22 जुलाई की रात करीब नौ बजे शराब पीकर उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
इसके बाद निर्वस्त्र अवस्था में पीटते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इकरार और नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।