Nitish Kumar : नीतीश कुमार के 24 घंटे में तीन संकेत! क्या फिर बाजी पलटने जा रहे हैं मुख्यमंत्री?

3 Min Read

डिजिटल डेस्क, पटना। Nitish Kumar Bihar Political News In Hindi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में क्या है? ये सवाल इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बिहार की राजनीति के इतिहास में नीतीश कुमार कई बार ‘बड़े कदम’ उठा चुके हैं. लगभग हर बार उनके ‘बड़े फैसलों’ से 15-20 दिन पहले राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल तेज होती रही है. ऐसे में अब इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव का समय भी नजदीक आ रहा है और इन दिनों बिहार का सियासी माहौल थोड़ा अलग है. -कुछ वैसा ही रहता है. यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के ‘मन’ को टटोलने की अटकलें और कोशिशें जारी हैं.इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में नीतीश कुमार ने ऐसे तीन संकेत भी दिए हैं, जिनसे एक बार फिर उनके बड़ा कदम उठाने के कयास तेज हो गए हैं।

पहला : अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने के लिए अचानक राजभवन पहुंच गए थे। उनकी यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी। इस घटनाक्रम ने सियासी कयासों को हवा दे दी थी। अब सवाल यह है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए क्यों राजभवन गए थे

दूसरा : सोशल मीडिया पर पोस्ट डिलीट की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगाए जा रहे कयासों का एक और संकेत उनके सोशल मीडिया पोस्ट से मिल रहा है. दरअसल, नीतीश ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले को लेकर मंगलवार रात सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया था.

उन्होंने इस पोस्ट को डेढ़ घंटे के अंदर डिलीट कर दिया और फिर नया पोस्ट शेयर किया. इनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश के इन सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसा क्या था?

तीसरा : परिवारवाद पर साधा निशाना

इसके बाद नीतीश कुमार पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर बुधवार को उनके पैतृक गांव समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिनसे तीसरा संकेत मिलता है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं

Share This Article
Exit mobile version