
NIA के छापे: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी संगठन ISIS के समर्थकों की तलाश कर रही है. जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक टीम की कार्रवाई जारी है।
National Investigation Agency conducts raids in Coimbatore and Mayiladuthurai, in connection with the Coimbatore car cylinder blast case
Raids are underway at multiple locations across Tamil Nadu pic.twitter.com/VZv0Dda3TM
— ANI (@ANI) February 15, 2023
कहा जाता है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों की तलाश में है, जिन्हें वीडियो के माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में छापेमारी कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में की गई है। वहीं, एंटी टेररिज्म एजेंसी भी कर्नाटक में 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।