New Delhi: बालासोर हादसे के दो दिन बाद ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा‚ मचा हड़कंप

आँखों देखी
2 Min Read
हादसे का शिकार मालगाडी
हादसे का शिकार मालगाडी

Another train accident in Odisha: शुक्रवार को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के दो दिन बाद ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा हुआ है‚ इस बार उड़ीसा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।  बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की पांच बोगियां पकड़ी पटरी से नीचे लुढ़क गई है।

पलटी बोगियो में चूना पत्थर भरा हुआ था‚  हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं‚ हालांकि किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है।  मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मालगाड़ी एक निजी सीमेंट कंपनी द्वारा चलाई जा रही थी।

यह नैरो गेज साइटिंग पर चल रही थी। रेलवे का कहना है कि निजी कंपनी ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) समेत सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव करती है।

आपको बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार ओडिशा के बालासोर हुए में दर्दनाक ट्रेन हादसे में करीब 300 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। चिंता की बात है कि मृतकों में 187 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply