
New Delhi: नई दिल्ली के इंदिरापुरी इलाके में 11 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। हैरानी की बात है कि मासूम बच्चे की हत्या करने वाली बच्चे के पिता की गर्लफ्रेंड ही निकली। हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे के शव को घर के बेड से बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी इलाके में रहने वाले जितेंद्र कुमार का अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था‚ दोनों का एक 11 साल का बेटा दिव्यांश भी था। पत्नी से विवाद होने के बाद जितेंद्र पूजा नाम की युवती के साथ 2019 से ही लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे। उन्होंने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर की हुई थी।
पुलिस ने बताया कि साल 2022 से जितेंद्र फिर दोबारा पत्नी और बेटे दिव्यांश के पास रहने लगे और उन्होंने पूजा से दूरी बना ली थी। हालांकि पूजा से उसने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी। पुलिस के अनुसार जितेंद्र की बेवफाई से पूजा परेशान थी और उसे सबक सिखाना चाहती थी।
जितेंद्र को सबक सिखाने के लिए पूजा 10 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में जितेंद्र के घर पहुंची। पुलिस के अनुसार उस समय घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर में काेई नही था। केवल 11 साल का मासूम दिव्यांश बेड पर सो रहा था। पूजा ने इसी का फायदा उठाते हुए सोते हुए दिव्यांश का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को बेड में ही छिपा दिया।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पूजा ने खुद जितेंद्र को कॉल करके कहा कि मैंने तुम्हारी सबसे कीमती चीज तुमसे छीन ली है। इतना कहकर पूजा ने फोन काट दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पूजा के बारे में जितेंद्र और उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रेस करने के बाद पूजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूजा ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इस पूरी घटना के बाद हर कोई हैरान है। लोगों का कहना है कि मासूम दिव्यांश की जान उसके पिता की अय्याशियों की वजह से चली गई।