मुजफ्फरनगर: चालक ने नही रोकी बस तो चलती गाड़ी से कूद गई महिला‚ मौके पर मौत

आँखों देखी
1 Min Read
चलती बस के कूदी महिला‚ मौत
चलती बस के कूदी महिला‚ मौत

UP: मुजफ्फरनगर के गांव लालूखेड़ी निवासी मुनेश (55) रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहालगढ़ गई थी। जो गुरुवार सुबह हरियाणा रोडवेज से यात्रा कर वापस लौट रही थी। बताया कि जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के पास पहुंची तो मुनेश ने चालक से बस रोकने को कहा, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। बताया कि जब चालक ने बस नहीं रोकी तो महिला चलती बस से कूद गई।

जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उधर, हादसे के बाद राहगीर महिला को बड़ौत के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मुनेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मृतक के परिवार के विनोद, सुनील ने बताया कि लधवाड़ी में उनकी रिश्तेदारियां हैं, मुनेश लधवाड़ी जाने के लिए बस से उतरना चाह रहा था। इस मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply