Meerut: घरवालों से अलग नही हुआ पति तो मासूम बच्चों को छोड़कर मायके चली गई पत्नी

Manoj Kumar
2 Min Read
पिता और मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंचा शावेज
पिता और मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंचा शावेज

मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीद नगर निवासी शावेज की शादी करीब 4 साल पहले शाइस्ता निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं जिनमें 10 महीने का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। पति शावेज अपने माता-पिता के साथ रहता है और मजदूरी करके परिवार चलाता है।

आरोप है कि पत्नी शाइस्ता को शावेज के घरवाले पसंद नही है‚ वो अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती झगड़ती रहती है। शावेज का कहना है कि पत्नी लगातार उस पर घरवालों से अलग रहने का दबााव बनाती है‚ और किराए के मकान में बाहर रहना चाहती है।

शावेज ने उसकी बात नही मानी तो वह दोनों मासूम बच्चों को छोड़कर अपनी मां के साथ अपने मायके चली गई। पुलिस चौकी पहुंचे शावेज ने बताया कि उसकी सास मेरी पत्नी को बहला – फुसलाकर अपने साथ ले गई और मेरी पत्नी शाइस्ता दोनों मासूम बच्चों घर पर ही छोड़ गई।

शावेज ने अपनी पत्नी शाइस्ता को रोका तो सास और खल सास ने मेरे साथ मारपीट की। शावेज ने बताया कि मेरे छोटे छोटे दोनों बच्चे भूख और मां के मारे तड़प रहे हैं।  मेरी पत्नी को बच्चों पर जाते वक्त तरस नहीं आया। मैं इधर से उधर दोनों मासूम नन्हे बच्चों को लेकर भटकता रहा। पति परेशान होकर थाने पहुंचा और पत्नी को घर वापसी की तहरीर दी। पुलिस ने बच्चों को मां से मिलाने के लिए उसकी खोजबीन शुरू करने की बात कही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply