मेरठ। हाइवे पर स्टंट करने वाले स्पाइडर मैन का पुलिस ने किया 17 हजार का चालान

पुलिस ने बिना अनुमति पब्लिक प्लेस पर रेसिंग और स्पीड व्हीकल का ट्रायल करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने सहित कुल 3 धाराओं को लगाते हुए युवक पर 17 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ में हाईवे पर चली बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले स्पाइडरमैन को ट्रैफिक पुलिस ने खोज निकाला है। हाईवे पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस ने युवक को 17K का चालान थमाया है। जिस बाइक पर चढ़कर स्टंट की गई है वो बाइक सागर सिंह, पुत्र गुड्‌डू सिंह के नाम पर रजिस्टर है। जो मेरठ के इंदिरा नगर का रहने वाला है।

पुलिस ने बिना अनुमति पब्लिक प्लेस पर रेसिंग और स्पीड व्हीकल का ट्रायल करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने सहित कुल 3 धाराओं को लगाते हुए युवक पर 17 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

स्टंट का वीडियो हुआ था वायरल
शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। मेरठ में युवक का हाईवे पर चलती बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया था। वीडियो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा था। वायरल वीडियो में युवक हाईवे पर बाइक के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। लगभग 13 सेकेंड का यह वीडियो है।

इसके साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है। उसमें युवक ने कैप्शन लिखा है कि आज तुम्हारे भाई ने कर ही लिया, काश ये मूमेंट आगे से शूट होता। फोटो बाइक के बैक साइड से क्लिक की गई है। इसमें युवक बाइक पर खड़े होकर अभिनेता शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज देता दिख रहा है।

Share This Article