मेरठ। भाई के हत्यारे को देखकर खौल उठता था खून‚ जेल से छूटते ही बदला लेने की खाई थी कसम

6 Min Read

मेरठ। सुमित उर्फ रिंकू ​​​​​​हत्याकांड में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रवि ने अपने भाई धीरू की हत्या का बदला लेने के लिए सुमित के जमानत पर आने के बाद से ही पूरी प्लानिंग रख रच ली थी। हत्या का बदला हत्या करके लेना है, यह उसने पहले से ही सोच लिया था।

अब तक जो हत्या के मुकदमे में नामजदगी हुई है, उसमें कई नए नाम सामने आ रहे हैं। जिन लोगों को हत्या में नामजद कराया गया है उनमें से कई वारदात के वक्त मौके पर नहीं थे। एसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि जो भी सच्चाई है उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। अभी तक एक भी हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मंगलवार दोपहर में भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में वारदात हुई। सोर्स के मुताबिक, मानपुर गांव का सुमित उर्फ रिंकू (30) अपनी पत्नी शीतल और 2 बेटियों के साथ रहता था। सुमित गांव में ही लोवर-टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार दोपहर सुमित फैक्ट्री पर था। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवकों ने उसको गोलियां मार दी।

यह तस्वीर सुमित की है। वह 30 साल का था। वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था।
यह तस्वीर सुमित की है। वह 30 साल का था। वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था।

पेट में 2 गोली लगने के बाद जमीन पर गिरा पेट में दो गोली लगने के बाद सुमित जमीन पर गिर गया। हत्यारों ने तीसरी गोली सिर में मार दी। तीनों हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गए। तीनों बदमाशों ने चेहरों पर कपड़ा बांधा हुआ था। भावनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों में कोहराम मचा है।

हत्या की सूचना पर भावनपुर थाना प्रभारी और सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला मौके पर पहुंचीं। सीओ ने बताया कि हत्या रंजिशन की गई है। मृतक सुमित 2018 में गांव में एक युवक की हत्या में जेल गया था। आजकल वह जमानत पर छूटा गया है। इसी रंजिश में तो हत्या नहीं हुई, इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने अस्पताल में परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए सुमित ठाकुर उर्फ रिंकू की हत्या पांच साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के इरादे से की गई है। सुमित ठाकुर की बहन गांव के गौरव कश्यप से बात करती थी। इसके बाद सुमित की बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद 3 नवंबर 2019 को गौरव कश्यप के चचेरे भाई धीर सिंह की जंगल में कोल्हू पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

धीर सिंह के परिजनों का कहना था कि गौरव की हत्या के चक्कर में ये वारदात हुई। इसमें धीर सिंह के परिजनों की तरफ से सुमित उर्फ रिंकू, मुकेश, राजेश, अ​भिषेक, विजय सिंह को नामजद करते रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी आरोपी जेल गए थे।

2023 में आया था जमानत पर, कचहरी में दी थी सोमवार को मारने की धमकी सुमित के पिता ने बताया कि उनका बेटा 7 फरवरी 2023 को हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आया था। सोमवार को वह कोर्ट मे तारीख पर गया था। दूसरे पक्ष के लोग भी गए थे। दूसरे पक्ष के रवि के एक मामले में वारंट थे। पुलिस उसको पकड़कर ले गई थी। रवि ने कचहरी में ही पुलिस के सामने कहा था कि मुझे इन लोगों ने पकड़वाया है, मैं मार दूंगा।

गांव के पांच लोगों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर सुमित के पिता राजेश ने गांव के गौरव, जौनी, रवि, मंगल और बीर सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। दो बिरादरी का मामला होने के चलते गांव में पुलिस तैनात है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

मौका-ए-वारदात पर लगे CCTV ले गए डीवीआर सुमित की हत्या करने के बाद आरोपी वहां लगे CCTV की डीवीआर भी निकालकर ले गए। लोगों ने बताया कि तीन युवकों ने गोली मारी, दो युवक सुमित के जाने की रेकी कर रहे थे। हत्याकांड में कुछ नए नाम सामने आए हैं, जांच करके उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

भाई के हत्यारोपी को देखकर खून खौल उठता है ​​​​​​​गांव वालों ने बताया कि कई बार रवि ने कहा था कि भाई के हत्यारोपी को देखकर उसका खून खौल उठता है। वो भाई की हत्या का बदला हत्या करके लेगा। पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि कई लोगों की नामजदगी गलत हुई है। हत्या में कई दूसरे आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी असली आरोपी है उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। CCTV की फुटेज चेक की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version