मेरठ: गौकशी की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

3 Min Read

मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन चौकी के पास गोकशी की सूचना पर दबिश डालने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला और पथरावकर दिया। हमलावरों ने यूपी 112 की गाड़ी भी तोड़ डाली। पुलिस पर हमले की सूचना पर समर गार्डन चौकी प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मीट बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मिलन पैलेस के नजदीक पुलिस को बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे गौकशी की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना थी कि अफजल के मकान में गोवंश का मीट रखा हुआ है। सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात सुमित अपने साथी सिपाही मुनेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों को अफजल के मकान से भरी मात्रा में गौवंश का मांस बरामद हुआ। उन्होंने मांस को कब्जे में लेने की कोशिश की तो इसी दौरान मकान में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।

पीआरबी पर तैनात सुमित द्वारा घटना की जानकारी समर गार्डन पुलिस चौकी को दी गई। जानकारी मिलते ही चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष एवं कांस्टेबल पवन मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने जब आरोपियों के मकान में मौजूद मीट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट कर दी। जान बचाकर भाग रहे पुलिस कर्मियों पर आरोपी हमलावरों ने भाग रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया, जिससे चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए ।

हमले की सूचना पर सीओ कोतवाली और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह रात में मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मौके से काफी मात्रा में गौमांस बरामद होना बताया जा रहा हैं। फिलहाल हमले और पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया की पुलिस टीम को काशी की सूचना पर दबिश के लिए पहुंची थी आरोपियों ने पुलिस टीम पर पतराव किया गया जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version