मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर गली नंबर 5 के रहने वाले साकिब नाम के युवक का शुक्रवार की शाम समय करीब 6:00 बजे उसके घर में ही गोली लगा हुआ शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अभी भी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि साकिब ने आत्महत्या की है या फिर यह हत्या है फिलहाल बता दें पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। साकिब की मौत से साकिब के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा युवक ने आत्महत्या की है या उसकी किसी ने उसकी हत्या की है।