
Delhi Excise Policy Case Live News Updates in Hindi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI आज सुबह से उनसे पूछताछ कर रही थी। हालांकि यह माना जा रहा था CBI सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी। खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा पहले ही जता चुके थे।
वहीं दूसरी ओर सुबह से ही दिल्ली में आम-आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लिए पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं।आप के कई नेता इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।