महेंद्रगढ़। हरियाणा में बोले राहुल गांधी‚ सत्ता में आए तो खत्म कर देंगे अग्निवीर योजना

राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि PM मोदी ने भारत के जवानों को मजदूरों जैसा बना दिया है। उन्होंने कहा कि सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए।

आँखों देखी
2 Min Read

हरियाणा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि PM मोदी ने भारत के जवानों को मजदूरों जैसा बना दिया है। उन्होंने कहा कि सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए। यह PMO द्वारा बनाई गई योजना है। केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो हम इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

Share This Article