लखनऊ। पेट्रोल की जगह गाड़ियों में भर दिया पानी..स्टेशन मालिक ने लौटाए पैसे

आँखों देखी
1 Min Read

लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चिनहट स्थित पेट्रोल पंप से तेल की जगह पानी भरा जा रहा था। इससे ग्राहकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना शुक्रवार शाम की है।

बताया जा रहा है कि टंकी पर कई लोगों ने गाड़ी में तेल भरवाया। लोग पेट्रोल भराकर आगे बढ़े तो वाहन बंद होने लगे। कई बार कोशिश के बाद भी जब वाहन नहीं स्टार्ट हुए तो मैकेनिक को दिखाया तब पता चला कि गाड़ी की टंकी में तेल की जगह पानी है।

चिनहट स्थित नयन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप से तेल की जगह भरा गया पानी।
चिनहट स्थित नयन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप से तेल की जगह भरा गया पानी।

घटना नयन फिलिंग स्टेशन की है। यहां वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप पर जमावड़ा लगा लिया। वह पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जवाब मांगने लगे। कर्मचारी पहले इस बात से मुकर गए, लेकिन जब कई शिकायतें एक साथ आने लगी तब नयन फिलिंग स्टेशन के मालिक रोहित सिंह को जानकारी दी गई। रोहित सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश के कारण हो सकता है समस्या हुई होगी। टैंक की भी जांच कराई गई है। ग्राहकों को भी पैसे लौटा दिए गए हैं।

Share This Article