भाजपा को तभी समर्थन देगी JDU जब PM बने नीतीश कुमार?‚ BJP में मचा हड़कंप

BJP के सामने अपने गठबंधन साथियो को एकजुट रखने की समस्या खड़ी हो चली है। क्योंकि 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार बीजेपी के पास बहुमत नही है। बीजेपी तभी सत्ता में आ सकती जब उसके सहयोगी दल बिना किसी शर्त के उसके साथ तैयार हो जाए। लेकिन ऐसा मुश्किल होता नजर आ रहा है।

आँखों देखी
2 Min Read

Lok Sabha Election 2024 Result: देश के लोकसभा चुनाव के नतीजें आ रहे हैं। भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है। हालांकि यह इनता आसान भी नही है। BJP के सामने अपने गठबंधन साथियो को एकजुट रखने की समस्या खड़ी हो चली है। क्योंकि 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार बीजेपी के पास बहुमत नही है। बीजेपी तभी सत्ता में आ सकती जब उसके सहयोगी दल बिना किसी शर्त के उसके साथ तैयार हो जाए। लेकिन ऐसा मुश्किल होता नजर आ रहा है।

अब सभी की निगाहें सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू पर टिकी हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल के समर्थन की आवश्यकता होगी, जो बिहार में आगे चल रही है। केंद्र में नीतीश की पार्टी के लिए बड़ा स्थान हो सकता है, क्योंकि विपक्षी दल भी उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा।

इस बीच JDU के एक नेता ने बयान जारी करके बीजेपी में खलबली मचा दी है। दरअसल JDU एमएलसी डॉ. खालिद अनवर किंगमेकर के रूप में उभरने के बाद पार्टी के नेता ने नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री पद की मांग की है। एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश एक अनुभवी राजनेता हैं, जो देश को समझते हैं। उनसे बेहतर पीएम कोई नहीं हो सकता। इस बयान के बाद BJP में खलबली मच गई।

माना जा रहा है कि यह JDU की तरफ से शर्त है। हालांकि इस पर नीतीश कुमार का कोई बयान अभी सामने नही आया है। दूसरी और टीडीपी की तरफ से भी फिलहाल कोई बयान सामने नही आया है। बीजेपी के इन दोनो सहयोगी दलो पर इंडिया गठबंधन की भी नजर है। अगर JDU और TDP बीजेपी का साथ छोड़कर INDIA के साथ जाते हैं तो आसानी से गठबंधन सरकार बन जाएगी जो बीजेपी के लिए किसी बुरे सपने से कम नही है।

Share This Article