भारतीय नेवी और NCB ने अबर सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स‚ गुजरात में होनी थी डिलीवरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 12000 करोड़ रूपए बताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग्स की इरान से भारत लाई जा रही थी‚ जिसे गुजरात के बंदरगाह पर पहुंचना था‚  हालांकि खुफिया सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने डिलीवरी हाेने से पहले इसे जब्त कर लिया।

238
नौसेना ने पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप

भारतीय नौसेना और NCB को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब दोनों ने एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर अरब सागर से करीब 12000 करोड रुपए कीमत की ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा है।  भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई Naval इंटेलिजेंस और NCB ने अरबी समुद्र से करीब 2600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 12000 करोड़ रूपए बताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग्स की इरान से भारत लाई जा रही थी‚ जिसे गुजरात के बंदरगाह पर पहुंचना था‚  हालांकि खुफिया सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने डिलीवरी हाेने से पहले इसे जब्त कर लिया।

बताया जा रहा है कि ड्रग्स के साथ एक माफिया को भी पकड़ा गया है‚  जिसे कोच्चि बंदरगाह ले जाया गया है।  NCB और नौसेना इस मामले की जांच में जुटी हुई है।  यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल है।

भारतीय नौसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि Naval इंटेलिजेंस यूनिट को इनपुट मिला था कि अरबी समुद्र के रास्ते भारत में ड्रग्स की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है‚  इसी इनपुट के आधार पर नौसेना और NCB ने संयुक्त आपरेशन को अंजाम देकर हजारों करोड रुपए की ड्रग्स को पकड़ा है।