Hardoi: हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर में अपने हिस्से की ज़मीन बेच कर दूसरी महिला पर पैसे लुटा रहे अविवाहित चाचा को उसके भतीजे ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया।
इसका पता चलते ही गांव मे सनसनी फैल गई पता चलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौक़े पर पहुचे और लोगों से पूछताछ की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है
आपको बता दे मदारपुर गांव निवासी गंगाराम (54) अविवाहित था और खेती का काम करता था। 15 दिन पहले उसने छह लाख रुपये में अपने हिस्से का डेढ़ बीघा खेत 6लाख रु मे बेच दिया था। उसके संबंध पड़ोसी गांव देईचोर निवासी एक महिला से थे।
पुलिस के मुताबिक खेत बेचने से मिले रुपये गंगाराम ने उसी महिला को दे दिए थे और वही रह भी रहा था। गंगाराम का भतीजा पवन उन रुपयों पर अपना हक जता रहा था। इसको लेकर कई दिनों से विवाद था सोमवार रात पवन ने अपने चाचा गंगाराम को घर बुलाया और जमकर शराब पी गई।
शराब पीने के दौरान ही रुपयों के लेन-देन को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया। पवन ने गंगाराम को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करदी। घटना की जानकारी मिलते ही एस एच ओ सुरेश मिश्रा और ए एस पी नृपेंद्र कुमार मौक़े पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आला क़त्ल को भी बरामद कर लिया गया है।