Gujarat Boat Tragedy: 17 साल मिन्नतें मांगने पर मिली थी संतान, नाव हादसे में कपल के दोनों बच्चों की मौत

3 Min Read

Vadodara Gujarat boat accident in lake Couples children died born after 17 years of marriage: गुजरात के वडोदरा में एक दिल दहलाने वाले हादसे में 12 छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा झील में नाव पलटने की वजह से हुआ जिसमें दो टीचर्स की भी जान चली गई। इस हादसे से कई हंसते-खेलते घरों में मातम का माहौल फैल गया। एक कपल के लिए यह इतना दुखदायी है कि उनका जीवन इसकी वजह से हमेशा-हमेशा के लिए वीरान हो गया। इस कपल को 17 साल बाद संतान हुई थी। शादी के 17 साल बाद जन्मे इनके दोनों बच्चों की इस नाव हादसे में मौत हो गई है।

इस कपल का शादी के बाद बच्चा नहीं हो रहा था। इसके लिए उन्होंने देवी-देवताओं से बहुत मिन्नतें मांगी। शादी के 17 साल तक इंतजार करने के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई। इनके जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनमें दूसरी क्लास में पढ़ने वाला बेटा और तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बेटी है।

यूके में रहते हैं बच्चों के पिता

अजवा रोड पर रहने वाले इस परिवार के रिश्तेदारों ने अंग्रेजी समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने कई साल तक संतान होने की मिन्नतें मांगी थीं, इसके बाद उनके बच्चे हुए थे। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को झील से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। बच्चों के पिता यूके में रहते थे जो खबर मिलने के बाद वडोदरा पहुंच रहे हैं। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और उनके पिता के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सेल्फी लेते वक्त पलटी नाव

बता दें कि नाव पलटने की इस घटना में न्यू सनराइज स्कूल के कम से कम 12 बच्चों की मौत हुई है। ये सभी यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नाव में सवार कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की। इस वजह से नाव पलट गई और पानी में डूब गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

 

 

Share This Article
Exit mobile version