किसानों का दिल्ली मार्च: सुबह 11 बजे का वक्त, 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ तैयार किसान

1 Min Read

किसानो का दिल्ली मार्च: किसान संगठन आज शंभू बॉर्डर और खनौली बॉर्डर से दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. किसानों का आंदोलन किसी भी वक्त शुरू हो सकता है. किसान इस बार पूरी तैयारी से आए हैं और उनके पास न सिर्फ भारी मशीनें हैं बल्कि वे ड्रोन गिराने के लिए गैस मास्क, शील्ड और पतंग भी लेकर आए हैं. किसानों की तैयारियों को देखकर लग रहा है कि ये प्लानिंग काफी समय से की गई है. हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीमा पर पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है. बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. किसान संगठन दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़े: STOCK MARKET: लगातार दूसरे दिन 22000 के पार टिका निफ्टी, इन शेयरों में हुई खरीदारी

Share This Article
Exit mobile version