Election 2024 exit poll: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जिन्होने तीन दिन पहले आए एग्जिट पोल के दावो की पोल खाेलकर रख दी है। एग्जिट पोल में जो दावे किए जा रहे थे नतीजे एकदम उसके उलट आए हैं। आइए जानते हैं एग्जिट पोलो में क्या दावे किए गए थे।
ऐसा था एबीपी न्यूज सी वोटर का एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353-383 सीटें मिलने की बात कही गई थी. वहीं इंडिया गठबंधन की झोली में 152-182 सीटें और अन्य के पास 04-12 सीटें जाने का दावा किया गया था.
जन की बात एग्जिट पोल ने किया था यह दावा
जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 362-392 सीटें तो वहीं इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिलने का दावा किया गया था. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 10-20 सीट जाती हुई बताई गई थीं.
ऐसा था रिपब्लिक भारत मैट्रिज का एग्जिट पोल
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 353-368 सीटें मिलने का दावा किया गया था. इस एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें तो वहीं अन्य को 43-48 सीटें दी थीं.
रिपब्लिक टीवी पी मार्क ने किया था यह दावा
रिपब्लिक टीवी पी मार्क के अनुसार, एनडीए को देशभर में 359 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई थी. वहीं इंडिया गठबंधन को 154 तो अन्य को 30 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया था.
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स का ऐसा था दावा
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल की मानें तो उन्होंने एनडीए की झोली में 371 लोकसभा सीटें जाने की बात कही थी. वहीं, इंडिया गठबंधन को 125 सीटें तो अन्य को 47 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया था.
न्यूज नेशन का ऐसा था एग्जिट पोल
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए को 342-378 सीटें मिलने का दावा किया गया था. वहीं, इंडिया गठबंधन को 153-169 सीटें और अन्य को 21-23 सीटें मिलने का दावा था.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया का ऐसा था दावा
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 361-401 सीटों पर कब्जा कर सकती थी. वहीं इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें और अन्य को 8-20 सीटें मिलती दिखाई गई थीं.
इस एग्जिट पोल ने किया था 400 पार का दावा
बता दें कि इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही थी. ऐसे में न्यूज 24 टुडेज चाणक्य ही एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल था, जिसने एनडीए को 400 सीटें दी थीं. चाणक्य के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें दी गई थीं.
रुझानों के करीब सिर्फ एक एग्जिट पोल
गौर करने वाली बात यह है कि दैनिक भास्कर ही एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल है, जो रुझानों के काफी करीब नजर आ रहा है. इसमें एनडीए को 281-350 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, इंडिया गठबंधन को 145-201 सीटें मिलने का दावा किया गया था.