दोसा। बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम‚ 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी‚ अभी तक नही मिली सफलता

आँखों देखी
3 Min Read

राजस्थान के दोसा में सोमवार की रात को घर के पास बने बोरवेल में पांच साल का मासूम आर्यन मीणा गिर गया. जिसको बाहर निकालने के लिए पिछले दो दिनो से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. करीब दो दिन से जिले के जिलाधिकारी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई सफलता नही मिल पायी है. इस बीच चिंता की बात यह है कि बच्चा कोई मूवमेंट नही कर रहा है हालांकि उसे ऑक्सीजन दी जा रही है.

बोरवेल में फंसे आर्यन को 48 घंटे होने वाले हैं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली है. इस बीच आर्यन की मूवमेंट भी नहीं दिख रही है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आर्यन बेहोश हो सकता है. आर्यन के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे डॉ. जयदीप ने कहा कि आर्यन को ऑक्सीजन लगातार दी जा रही है. लेकिन मंगलवार 12 बजे के बाद से कोई मूवमेंट नहीं है. इसलिए आर्यन की वास्तविक हालत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. डॉ. जयदीप ने कहा कि उसकी पोजिशन जिस तरह की है, पानी और खाना नहीं दिया जा सका. हो सकता है कि आर्यन अचेत हो. जब भी निकाला जाएगा उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाकर वेंटिलेटर पर रखेंगे. लेंगे.

डॉ. जयदीप ने कहा कि आर्यन की जान बचाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. डाक्टरों की टीम निगरानी रख रही है एंबुलेंस भी तैयार हैं. दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव ने कहा कि आर्यन को बाहर निकालने के आपरेशन मे कुछ चुनौतियां हैं. बोरवेल में वाटर लेवल नहीं बढ़े इसलिए आसपास के बोरवेल को चालू करवाया. आर्यन बोरवेल में पानी से तीन से चार फीट ही ऊपर है. पायलिंग मशीन से खुदाई जारी है. खुदाई के बाद पाईप डाले जाएंगे फिर एनडीआरएफ  की टीम केप्सूल से अंदर जाएगी एक सामानांतर सुरंग बनाई जाएगी. 

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री ने कहा कि बोरवेल में बच्चे गिरने के मामले में कानून बनाने की जरूरत है. जिस तरह से लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं, उससे प्रशासन की पूरी मशीनरी को इस काम में लगाना पड़ता है. मीणा ने कहा कि बच्चा जिंदा है या नहीं यह कह नहीं सकते. कामना करते कि जिंदा हो. अब खुदाई का काम तेज होगा और जल्दी ही निकाल लेंगे. आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आर्यन को निकालने के रेस्क्यू आपरेशन के लिए दस लाख का फंड स्वीकृत किया है.

Share This Article