BJP MLA Viral vIdeo || ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड में ट्रैक पर गिरी BJP की महिला विधायक

2 Min Read

इटावा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए हुई धक्का- मुक्की में बीजेपी की महिला विधायक ट्रैक पर जा पड़ी। दरअसल इटावा में आगरा से बनारस तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान धक्का- मुक्की होने लगी। इसमें बीजेपी की महिला विधायक सरिता भदौरिया अचानक ट्रैक पर जा पड़ी। आनन- फानन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे ऊपर उठाया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत ये रही कि विधायक सरिता भदौरिया को कोई चोट नहीं लगी है।

विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। वो प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रहीं थीं। इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई। अचानक सरिता भदौरिया का पैर फिसल गया। जिससे वो रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस दौरान ट्रेन वहां खड़ी थी। बीजेपी महिला विधायक के पटरियों पर गिरते ही ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया।। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य नेताओं ने उसे ट्रेन आगे बढ़ाने से रोकने का इशारा किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के जवान समर्थकों और जन प्रतिनिधियों के बीच खड़े थे।

 विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की का लगाया आरोप

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। विधायक ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

 

Share This Article
Exit mobile version