Bihar: सिर पर विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा गंजा दूल्हा‚ पोल खुली तो हुई जमकर धुनाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लिए स्टेज पर सज धज कर बैठे दूल्हे को लोग पहले बंधक बनाते हैं और फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति उसे मारना शुरू कर देता है। हालांकि कुछ लोग बीच-बचाव करते हैं। व्यक्ति दूल्हे को बोलते हुए कहता है कि तू आज तो बच गया‚ दूसरे गांव रहता तो बहुत कुछ हो जाता।

372
लोगों ने की गंजे दूल्हे की जमकर पिटाई

गया। सिर पर बाल ना हाेने की वजह से एक दूल्हे को भरी बारात के सामने लड़की पक्ष द्वारा जमकर पीटा गया। मामला बिहार के गया जनपद का है। बताया जा रहा है कि दूल्हा सिर पर विग लगाकर शादी करने के लिए पहुंचा था‚ लेकिन निकाह से पहले ही किसी ने उसकी पोल खोल दी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे शादी के स्टेज पर ही दूल्हे की पिटाई होती दिख रही है।

जानकारी के अनुसार दूल्हा गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर का रहने वाला है। बताया जा रहा है बीते रविवार को दूल्हा जिले के डोभी प्रखंड के बाजारों में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने के लिए पहुंचा था। उसके सिर पर बाल नही है‚ इसलिए अपना गंजापन छिपाने के लिए उसने विग लगाई हुई थी‚ लेकिन बारात में शामिल किसी शख्स ने ही उसकी पोल खोल दी। बस फिर क्या था लड़की पक्ष को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उन्होने दूल्हे की धुनाई करनी शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लिए स्टेज पर सज धज कर बैठे दूल्हे को लोग पहले बंधक बनाते हैं और फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति उसे मारना शुरू कर देता है। हालांकि कुछ लोग बीच-बचाव करते हैं। व्यक्ति दूल्हे को बोलते हुए कहता है कि तू आज तो बच गया‚ दूसरे गांव रहता तो बहुत कुछ हो जाता।

वहीं अपनी गलती पर दूल्हा बार-बार माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। दूल्हे के पास कुछ छोटे बच्चे भी रोते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोग उसे बंधक बनाकर कहते हैं कि नाई बुलाकर इसके बाल मुड़वा दो‚ लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि इसके बाल भी नकली है और बाल खींच लेते हैं।

लोग इस वीडियो पर तरह-तरह से कमेंटबाजी कर रहे हैं। कुछ लोग दूल्हे की पिटाई को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं।