Bhiwani: गोरक्षा के नाम पर हुए नरसंहार पर राजनीति शुरू‚ आरोपी की मां ने पुलिस पर लगाए आरोप

164
गोरक्षा के नाम नरसंहार

भिवानी। हरियाणा का भिवानी जिला गोरक्षा के नाम हुए नरसंहार को लेकर सुर्खियों में है। गोकशी के शक में यहां दो मुस्लिम युवको को कार में बंद करके जिंदा जला दिया गया। मारे गए दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले थे। शुरू में पूरे मामले को दबाने का प्रयास करने वाली पुलिस अब बैकफुट पर है और तेजी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  इस दौरान जहां-जहां आरोपियों के मिलने की संभावना है, वहां छापेमारी की जा रही है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस से दूर हैं।

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये राजस्थान का केस है राजस्थान पुलिस और हरियाणा कॉर्डिनेशन से काम कर रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी 25 साल के नसीर और 35 साल के जुनैद उर्फ जूना का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था। अपरहण के अगले दिन गुरुवार को सुबह हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में दोनों के शव मिले थे।

अभी तक की जांच में हरियाणा के रहने वाले मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का नाम इस मामले में मुख्य रूप से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोनू हरियाणा में पिछले 5 साल से गोरक्षा के नाम पर कई बार विवादों में रह चुका है। वह बजरंग दल का सदस्य भी है। हालांकि इस मामले में मोनू ने खुद को बेकसूर बताया है।

उसने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया कि घटना के समय वह एक होटल में था। उसने सोशल मीडिया पर होटल के सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किये। मोनू ने कहा कि मेरे सहयोगियों और मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन राजस्थान पुलिस ने मेरे और मेरे ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूसरी ओर एक आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने लगाया है। आरोप के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गर्भवती बहू की पिटाई कर पेट पर लात मारी, जिससे गर्भ में ही बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में श्रीकांत की मां दुलारी ने शनिवार को नगीना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.