फिरोजाबाद । मिशन शक्ति 4.0 ने कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में खेली जमकर होली कोविड के दौरान सेकड़ो छात्राओं के परिजनो का हो गया था देहांत योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना, मिशन शक्ति योजना का हुआ क्रियान्वयन कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बालिकाओं के साथ मनाई गई जमकर होली मिशन शक्ति की नोडल अधिकारियों व विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी किया प्रतिभाग जनपद फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के मिशन शक्ति 4.0 के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (एका व फिरोजाबाद ) में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे के निर्देशन में व जिला समन्वयक पंकज चिमनानी के नेतृत्व में मिशन शक्ति की नोडल रीमा सिंह यादव,नीति यादव व सीमा निमेष ने विद्यालयों में मौजूद छात्राओं के साथ होली कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही बालिकाओं के साथ जमकर होली खेली ।मिशन शक्ति की नोडल अधिकारियों ने छात्राओं को होली का महत्व बताते हुए नारी शक्ति के बारे में और पढ़ाई का महत्व समझाने का कार्य किया बाईट बीएसए आशीष पांडे अन्य विजुअल जे पी सिंह संवाददाता फिरोजाबाद

68

 

IMG20230305134140