Leatest News:- नई दिल्ली New Delhi. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है। दुनिया भर की महिलाएं (Women’s) इस दिन को देश, जाति, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुटता से मनाती हैं। अभी दो दिन पहले ही चंडीगढ़ (Chandigarh) से एक वीडियो (Video) सामने आया था। ट्विटर (Twitter) पर जिसकी काफी तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें:- Meerut Police की Encounter में गोली लगने तीन बदमाश घायल.
इस वीडियो (Video) में एक महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी (Female Traffic Police Personnel) अपने बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर रही है। इस वीडियो (Video) को यूपी पुलिस (UP Police) के कॉन्स्टेबल सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा था, प्रेम और कर्तव्य का संगम। सचिन कौशिक पुलिस की छवि सुधारने और लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से काम करते हैं।
आपको बता दे कि इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 7 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके है, और साथ ही ट्विट को 200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अभी तक एक हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके है।